उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: तालाब में मिला प्राचीन शिव मंदिर का त्रिशूल

यूपी के भदोही में एक तालाब में भगवान शिव का त्रिशूल मिला है. त्रिशूल बीते 22 अगस्त 2019 को प्राचीन गौरी शंकर मंदिर से चोरी हो गया था.

संत रविदास नगर समाचार.
तलाब में मिला प्राचीन शिव मंदिर का त्रिशूल.

By

Published : Apr 28, 2020, 10:19 AM IST

भदोही: जनपद के महथुआ गांव में स्थित प्राचीन गौरी शंकर मंदिर में बीते 22 अगस्त की देर रात चोरों नें लोहा-पीतल से निर्मित भगवान शिव का त्रिशूल चोरी कर लिया था. बुधवार को भगवान शिव का त्रिशुल एक तालाब में मिला.

  • दरअसल गांव के कुछ मछुआरे तलाब में मछली पकड रहे थे.
  • एक मछुआरे का पैर त्रिशूल पर जा लगा.
  • पैर में चुभने के बाद मछुआरे ने देखा कि त्रिशूल है.
  • मछुआरा डर की वजह से तलाब मे ही त्रिशूल छोड के भाग गया और दुसरे व्यक्ति से सूचना दी कि तलाब में त्रिशूल है.
  • ग्रामीण जब वहां गए तो वहीं तलाब में ही प्राचीन शिव मंदिर का त्रिशूल मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details