उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: ई-रिक्शा चालकों के मदद के लिए आगे आया परिवहन विभाग

यूपी के भदोही में लॉकडाउन के दौरान ई-रिक्शा चालकों की मदद को परिवहन विभाग ने हाथ आगे बढ़ाया है. परिवहन विभाग रजिस्ट्रेशन सूची के आधार पर ई-रिक्शा ड्राइवरों को चिन्हित कर रहा है, जिससे उनकी मदद की जा सके.

transport department bhadohi news
मदद को आगे आया परिवहन विभाग.

By

Published : Apr 10, 2020, 1:48 PM IST

भदोही: लॉकडाउन की वजह से ई-रिक्शा चालकों का जीवन यापन ठप्प सा पड़ गया है. किसी भी ई-रिक्शे वाले को कोई समस्या न हो, इसके लिए परिवहन विभाग ने रजिस्ट्रेशन सूची के आधार पर ड्राइवरों को चिन्हित कर रही है. ड्राइवरों को चिन्हित कर परिवहन विभाग के अधिकारी उनतक पहुंचकर उनकी हर संभव मदद करेंगे.

संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत लॉकडाउन होने के कारण आर्थिक रूप से सशक्त अशक्त रिक्शा वालों को परिवहन विभाग आर्थिक मदद तथा भोजन सामग्री देने के लिए प्रतिबद्ध है. ऐसे में परिवहन विभाग में पंजीकृत ई-रिक्शा चालकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जाएगा.

मदद को आगे आया परिवहन विभाग.

अरुण कुमार ने बताया कि जनपद में कुल 180 ई-रिक्शा चालक पंजीकृत है ऐसे में रिक्शा चालकों से बैंक पासबुक और आधार कार्ड परिवहन विभाग में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. जिससे उनके खाते में सहायता धनराशि डाला जा सके.

जिला अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि ई-रिक्शा वालों की मदद अभी तक नहीं हो पाई थी और हमसे बड़ी चूक हुई कि इतने समय तक उन पर ध्यान नहीं गया, लेकिन अन्य विभाग उनकी मदद कर रहा था. अब परिवहन विभाग भी उनकी मदद करेगा और उनके खातों में पैसे डाले जाएंगे.

डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए दो फोन नंबर 9451963415 व 9616146705 जारी किए गए हैं. इन नंबरों पर ई-रिक्शा चालक अपनी डिटेल भेज सकते हैं, जिसके बाद हम उनकी मदद कर पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details