उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रैली के जरिए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को बताया यातायात का नियम - भदोही यातायात पुलिस

वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की प्रेरणा देने के लिए 1 नवंबर से यातायात माह की शुरुआत हो चुकी है. भदोही पुलिस लाइन में ट्रैफिक पुलिस ने रैली निकालकर यात्रियों को यातायात के प्रति जागरूक किया.

यातायात रैली का उद्घाटन करते ट्रैफिक पुलिस.
यातायात रैली का उद्घाटन करते ट्रैफिक पुलिस.

By

Published : Nov 3, 2020, 1:42 PM IST

भदोही : मार्ग दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जनपद पुलिस एक नवंबर से यातायात माह मना रही है. जिसे लेकर रविवार को पुलिस लाइन ज्ञानपुर कार्यालय से रैली निकाली गई. रैली को एसपी रामबदन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान यातायात से सम्बंधित कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. रैली में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी.

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने कहा कि शरद ऋतु का आगमन हो चुका है, इसके साथ सुबह-शाम घना कोहरा भी पड़ेगा. ऐसे में खुद सुरक्षित रहें तथा दूसरे को सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक वाहन चालक को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए. अपर पुलिस अधीक्षक आर. के. वर्मा ने कहा कि वाहन के सामने रिफ्लेक्टर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए. इससे दुर्घटनाओं की संभावनाएं कम रहती हैं. मौके पर उपस्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर ज्ञानपुर भूषण वर्मा ने कहा कि एक नवंबर से शुरू यातायात माह के दौरान यदि कोई मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करता मिला या वाहन पर अनाधिकृत रूप से सायरन, प्रेशर हॉर्न, गलत नंबर प्लेट, अपारदर्शी काली फिल्म, दो पहिया पर तीन सवारी, बिना हेलमेट तथा वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करते मिला तो उस पर कार्रवाई होगी.

यातायात रैली का उद्घाटन

इसके अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी भदोही प्रियांक जैन व सीओ औराई लेखराज सिंह ने कहा कि निर्धारित गति से तेज वाहन चलाने वालों के साथ ही शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. ऐसे वाहनों को सीज कर वाहन स्वामियों को जेल भी भेजा जा सकता है. वहीं इस दौरान जिला पुलिस ने जागरूकता के लिए वाहन रैली भी निकाली. विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर रैली के जरिए जिले के लोगों को यातायात नियमों से संबंधी जानकारी दी गई. इस मौके पर यातायात प्रभारी शशीकांत, एआरटीओ अरुण कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस व नगर के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details