उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: कॉलेज जा रहे दो भाईयों को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, एक की मौत - tractor crushed two bike riding brothers

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार दो भाईयों को टक्कर मार दी. इस घटना में 25 वर्षीय अभिषेक दुबे की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क दुर्घटना.

By

Published : Nov 22, 2019, 12:51 PM IST

भदोही: जिले के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो भाईयों को टक्कर मार दी. इस घटना में एक बड़े भाई की मौत हो गई जबकि छोटा भाई गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

जानकारी देते मृतक के पिता.

क्या है पूरी घटना

  • घटना जिले के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र की है.
  • बाइक सवार दो भाई फूलपुर स्थित कॉलेज में फीस जमा करने जा रहे थे.
  • बाइक सवार ज्ञानपुर क्षेत्र के चकवा महावीर मंदिर नहर के समीप पहुंचे.
  • इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही और ट्रैक्टर बाइक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई.
  • इस घटना में बाइक चला रहे 25 वर्षीय अभिषेक दुबे की मौके पर ही मौत हो गई.
  • घटना में बाइक पर बैठा अभिषेक का छोटा भाई अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.
  • घायल अमित कुमार को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
  • घटना के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया.
  • सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • घायल लड़के ने पिता को बताया कि नशे में धुत ड्राइवर टक्कर मार कर चला गया.

इसे भी पढ़ें- एटा: सड़क हादसे में एडीजे के पिता की मौत, जज सहित 3 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details