उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत रविदास नगर: गंगा यात्रा की तैयारियों के लिए टेंट ले जा रहा ट्रैक्टर-ट्राली पलटा - टेंट से भरा ट्रैक्टर ट्राली पलटी

यूपी के संत रविदास नगर जिले में गंगा यात्रा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. गंगा यात्रा को मद्देनजर रखते हुए घाटों को सजाया जा रहा है. इसी क्रम में घाट पर टेंट का सामान ले जा रहा ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गया. हालांकि की किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

etv bharat
टेंट ले जा रहा ट्रैक्टर-ट्राली पलटा..

By

Published : Jan 28, 2020, 1:15 AM IST

संत रविदास नगर:जिले में गंगा यात्रा की तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही हैं. 29 जनवरी को गंगा यात्रा के दौरान यहां भदोही जिले में उसका पड़ाव है. तैयारियों के मद्देनजर गंगा घाट पर साज-सज्जा और टेंट का सामान ले जा रहा ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया.

टेंट ले जा रहा ट्रैक्टर-ट्राली पलटा.
चालक ने बताया कि रास्ता काफी खराब है और गंगा किनारे ढलान ज्यादा होने के कारण ट्रैक्टर कंट्रोल करना मुश्किल हो गया, जिसकी वजह से ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर-ट्राली टेंट के सामान से भरा हुआ था. ट्रैक्टर के पलटने का आभास होते ही ड्राइवर ने छलांग लगाकर किसी तरह से अपनी जान बचाई. वहीं ग्राम प्रधान मिश्री लाल का कहना है कि रास्ता खराब होने की सूचना प्रशासन को पहले ही दे दी गई थी, लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details