संत रविदास नगर: गंगा यात्रा की तैयारियों के लिए टेंट ले जा रहा ट्रैक्टर-ट्राली पलटा - टेंट से भरा ट्रैक्टर ट्राली पलटी
यूपी के संत रविदास नगर जिले में गंगा यात्रा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. गंगा यात्रा को मद्देनजर रखते हुए घाटों को सजाया जा रहा है. इसी क्रम में घाट पर टेंट का सामान ले जा रहा ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गया. हालांकि की किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
टेंट ले जा रहा ट्रैक्टर-ट्राली पलटा..
संत रविदास नगर:जिले में गंगा यात्रा की तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही हैं. 29 जनवरी को गंगा यात्रा के दौरान यहां भदोही जिले में उसका पड़ाव है. तैयारियों के मद्देनजर गंगा घाट पर साज-सज्जा और टेंट का सामान ले जा रहा ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया.