उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत - died due to hit by train

भदोही में तीन युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

etv bharat
तीन युवकों की मौत

By

Published : Aug 20, 2022, 10:23 PM IST

भदोही: जिले में शनिवार को दो हादसों में ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

भदोही स्टेशन स्थित आरपीएफ चौकी के इंचार्ज अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नगर के सिविल लाइन रोड, जलालपुर मोहल्ला निवासी मोनू शाह(18) पुत्र स्व.बड़कू शाह और किशन दास (20) पुत्र दिलीप दास शुक्रवार रात भोजन के बाद रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर के पास रेलवे लाइन के किनारे टहल रहे थे. दोनों युवक कान में ईयर फोन लगाए हुए ट्रैक पर चल रहे थे.इस कारण वाराणसी से भदोही की तरफ आ रही अप पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन की आवाज को नहीं सुन पाए और ट्रेन की चपेट में आ गए. इससे मौके पर ही दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई.

हादसे के बाद आरपीएफ ने घटना की जानकारी से परिजनों को अवगत कराया. दोनों युवकों की मौत की सूचना के बाद पूरा मोहल्ला भदोही रेलवे स्टेशन(Bhadohi Railway Station) पर पहुंच गया.आरपीएफ द्वारा दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें:चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में फिसली महिला, सीसीटीवी फुटेज में आया सामने

इसी तरह वाराणसी-प्रयागराज रेलवे स्टेशन के अहिमनपुर हाल्ट के पास शुक्रवार की रात ट्रेन की चपेट में आने से पंकज दुबे(30) पुत्र छोटेलाल दुबे निवासी दलपतपुर की मौके पर मौत हो गई. पंकज प्रतिदिन की भांति शुक्रवार रात दैनिक क्रिया के लिए रेलवे क्रॉसिंग की तरफ गए थे. इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गए. सूचना मिलते ही टीम के साथ चौकी इंचार्ज इंद्रजीत यादव मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें:टोटका या कुछ और...बच्चे की बीमारी ठीक करने के लिए ट्रेन के सामने खड़ा हुआ पिता

ABOUT THE AUTHOR

...view details