उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली में कोरोना के तीन नए मरीजों की पुष्टि - चन्दौली में कोरोना के तीन नए मरीजों की पुष्टि

उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिले में बुधवार को कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 15 तक पहुंच गया है.

कोरोना के नए मामले
कोरोना के नए मामले

By

Published : May 20, 2020, 11:59 PM IST

चन्दौली: लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की घर वापसी जिले के लिए बड़ा सिरदर्द बन रही है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को जिले में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. इन सभी 3 नए मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखकर उनके संपर्क में आए लोगों की ट्रैकिंग की जा रही है. वहीं जिले में अब 14 हॉट स्पॉट केंद्र हो गए हैं.

दरअसल, अन्य प्रांतों में फंसे प्रवासी मजदूर अपने साथ कोरोना का संक्रमण भी साथ लेकर आ रहे हैं. बुधवार को 3 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसमें दो कोरोना पॉजिटिव सदर ब्लॉक के लौंदा और शहाबगंज ब्लॉक में मिले हैं. दोनों मरीज मुम्बई से अपने गांव लौटे थे. वहीं एक अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीज धानापुर ब्लॉक में मिला, जो कि ट्रेन से गुजरात से आया था.

इस प्रकार जिले में कुल 15 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टी हो चुकी है. साथ ही जिले में 3 नए हॉट स्पॉट भी घोषित हो किए गए हैं. फिलहाल इन सभी के सम्पर्क में आए व्यक्तियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर उन्हें कॉरन्टाइन किया जा रहा है. इनके परिजनों को भी एहतियातन क्वारंटाइन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details