भदोहीः जनपद में अवैध शराब की तस्करी पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गैंग के सरगना सहित तीन तस्करों को शुक्रवार को एक ट्रक शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ट्रक में कई पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. इसकी कीमत लगभग 55 लाख रुपये के करीब है.
इस पूरे मामले में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार ने गोपीगंज थाने (gopiganj police station) में बताया कि उत्तर प्रदेश से बिहार सहित कई प्रदेशों में सह गैंग सक्रिय रहता है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद के रास्ते से हो रही अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते तीन लोगों को पकड़ा गया है.
गोपीगंज पुलिस टीम ने गुरुवार की रात कठौता ओवर ब्रिज पश्चिम छोर से अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गैंग के सरगना सहित तीन तस्कर गिरफ्तार किए. पुलिस ने उनके कब्जे से 607 पेटी (5429,88 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की. पूछताछ के दौरान शराब तस्करों द्वारा बताया गया कि मोटर मालिक अभय सिंह इस ट्रक पर अवैध अंग्रेजी शराब लदवाकर मुरादाबाद तक लाये थे. इसके बाद वहां से अवैध शराब को बिहार ले जाने के लिये दिया था. ट्रक मालिक द्वारा अवैध शराब को बराबर भेजा जाता है.