उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: 192 किलो गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार - भदोही में गांजा तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पुलिस ने 192 किलो गांजे के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोग उड़ीसा से गांजे की खेप लेकर आए थे.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह.

By

Published : Sep 28, 2020, 5:04 PM IST

भदोही: जिले में पुलिस ने एक कंटेनर से 192 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 17 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने एक गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गांजे की खेप उड़ीसा से लाई गई थी, जिसे पूर्वांचल के कई जिलों में सप्लाई किया जाना था.


क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाईवे के जरिए गांजे की बड़ी खेप यहां लाई जा रही है. गांजे की सप्लाई चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, प्रयागराज समेत कई जिलों में की जानी है. इसको लेकर तलाशी में जुटी पुलिस ने ऊंज थाना क्षेत्र के हाईवे से जा रही एक कंटेनर की तलाशी, तो कंटेनर के अंदर एक कार में 192 किलो गांजा बरामद हुआ. कार में मौजूद तीन तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि गांजे की कीमत करीब 17 लाख रुपये है. गिरफ्तार किए गए तीन तस्करों में से दो बिहार और एक जौनपुर का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि तस्कर उड़ीसा से सस्ते दामों में गांजा खरीदकर पूर्वांचल के कई जिलों में सप्लाई करते थे. कंटेनर से कार के अलावा तीन ट्रैक्टर और सात हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details