उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीसरे चरण में लगेगा बुजुर्गों को कोरोना का टीका, तैयारियां शुरू - sant ravidas nagar vaccination

भदोही में तीसरे चरण में 8 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण होगा. सप्ताह में 3 दिन सीएचसी और पीएचसी पर टीकाकरण होगा. सीएमओ ने प्रभारियों को पत्र भेजकर व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर बीते 16 जनवरी से जिलें में वैक्सीन लगाई जा रही है.

बुजुर्गों को लगाई जाएंगी वैक्सीन
बुजुर्गों को लगाई जाएंगी वैक्सीन

By

Published : Mar 13, 2021, 6:25 PM IST

भदोही:जिले में तीसरे चरण में 8 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण होगा. सप्ताह में 3 दिन सीएचसी और पीएचसी पर टीकाकरण होगा. सीएमओ ने प्रभारियों को पत्र भेजकर व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर बीते 16 जनवरी से जिलें में वैक्सीन लगाई जा रही है. पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मी दुसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगाया गया. साथ ही तीसरे चरण में 45 से 60 वर्ष की गंम्भीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति और 60 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:पीस कमेटी की हुई बैठक, शांति से त्योहार मनाने की अपील की

बुजुर्गों का होगा टीकाकरण

शासन की ओर से मार्च में 37 हजार बुजुर्ग और बीमारों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसे पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ा दी है. अब महाराजा चेंत सिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर, महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय भदोही, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदोही गोपीगंज और औराई के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीर्घ-बडागांव, डेरवॉ, मौजूदा जयरामपुर, लालानगर, कटरा और जगीगंज में वैक्सीन लगाई जाएगी. जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर और एमबीएस भदोही मे सोमवार से शनिवार तक और सीजीपीएचसी में सोमवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को टीकाकरण होगा. सीएमओ लक्ष्मी सिंह ने कहा है कि पंजीकरण करवा के बुजुर्ग वैक्सीन लगवा पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details