भदोही: जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के डेरवा भवानीपुर गांव में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों के गहने और कुछ जरूरी सामान पर हाथ साफ कर दिया. दरअसल पूरा परिवार कानपुर में रहता है. वह दो दिन पूर्व घर मिलने के लिए आया हुआ था, जिसके बाद एक शादी में शामिल होने के लिए बाहर गए हुए थे. इसी बीच शादी वाले दिन ही चोरों ने लाखों के जेवरात और कई अन्य बहुमूल्य सामान पर हाथ साफ कर दिया.
शादी में शामिल होने प्रयागराज गया परिवार, चोरों ने उड़ाए 10 लाख के आभूषण - चोरों ने घर में की लूट
यूपी के भदोही जिले में चोरों ने एक घर से दस लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि परिवार प्रयागराज में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था.
रविवार को जब परिवार घर आया तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ देखा. अंदर गए तो सारे बॉक्स और अलमारी से आभूषण कपड़े आदि गायब थे, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. बताया जा रहा है कि परिवार वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने प्रयागराज गया था, इसी बीच चोरों ने लगभग दस लाख रुपये के आभूषण चोरी करके ले गए.
जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. भवानीपुर में ही पिछले एक महीने में यह तीसरी चोरी की घटना है. चंद्रमौलि बताते हैं की घर मे कभी चोरी नहीं हुई थी. इसकी वजह से हम कभी भी सारे कमरों में ताला नही बंद करते थे, जिसकी वजह से चोरों के लिए चोरी करना काफी आसान हो गया. पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर पूछ ताछ कर रही है और जांच में जुट गई है.