भदोही: बाहर रहने वाले जिले के प्रवासियों को पिछले एक सप्ताह से प्रदेश सरकार बस के माध्यम से ला रही है. पिछले कुछ दिनों में अब तक 4500 लोगों को जिले में लाया गया है. उनको लाकर जिले के बॉर्डर पर छोड़ दिया जाता है. इसके बाद वह थर्मल स्क्रीनिंग कराने के लिए जिला अस्पताल आते हैं. वहां से उनकी स्थिति को डाक्टरों द्वारा जांच कर घर भेज दिया जाता है.
अन्य प्रांतों से आए 4500 लोगों की हो चुकी थर्मल स्क्रीनिंग
लॉकडाउन में फंसे लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के साथ-साथ उन्हें घर लाया जा रहा है, ताकि परदेस में रहने वाले जिले के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. घर आए लोग इस महामारी को बढ़ावा न दें, इसकी चिंता यहां के स्थानीय लोगों को हो रही है.