उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: डीआईजी नेे कांवड़ यात्रा को लेकर की बैठक - डीआईजी द्वारा दिए गए निर्देश

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में डीआईजी पियूष श्रीवास्तव दो दिन से वार्षिक निरीक्षण पर आए हैं. इस दौरान उन्होंने कांवड़ यात्रा को लेकर जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.

डीआईजी द्वारा दिए गए निर्देश

By

Published : Jul 16, 2019, 2:44 PM IST

भदोही: पूर्वांचल की सबसे संवेदनशील कांवड़ यात्रा मार्ग को लेकर पुलिसकर्मी अपनी तैयारियों को पूरा करने में जुटा गये है. प्रयाग से जल लेकर कांवरिया काशी में जलाभिषेक करने के लिए NS2 से होकर जाते हैं. जिसमें 42 किलोमीटर की यात्रा भदोही जिले की सीमा में आती है. जिसको लेकर डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ अहम बैठक की और तमाम निर्देश दिए.

डीआईजी द्वारा दिए गए निर्देश

डीआईजी द्वारा दिए गए निर्देश

  • डीआईजी पियूष श्रीवास्तव 2 दिन से भदोही जिले के वार्षिक निरीक्षण पर आए हैं.
  • उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों और थाना अध्यक्षों के साथ पुलिस ऑफिस में बैठक की.
  • उन्होंने निर्देश दिए कि भदोही जिले की जो सीमा इस यात्रा मार्ग में आती है वहां 24 घंटे पुलिस बल रहेगा.
  • सभी अधिकारी इस मार्ग पर नजर रखेंगे और निरीक्षण भी करेंगे.
  • डीआईजी ने बताया कि प्रयागराज से वाराणसी तक हाईवे पर एक तरफ सड़क से यातायात चलेगा.
  • फतेहपुर से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा जो चंदौली होते हुए वाराणसी जाएगा.
  • उन्होंने बताया कि वार्षिक निरीक्षण के दौरान परेड में 15 पुलिसकर्मी अनुपस्थित मिले.
  • जिनके 1 दिन का वेतन रोकने का निर्देश देते हुए सभी को नोटिस भी जारी कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details