भदोही: सपा के सरकार में जल निगम में निकली भर्तियों को एसआईटी के जांच के बाद रद्द करने का आदेश दिया गया है. इसी के मद्देनजर कार्रवाई करते हुए जल निगम भदोही में अपने 10 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. उन 10 कर्मचारियों में सात जूनियर इंजीनियर 1 सहायक अभियंता और 2 लिपिक शामिल हैं. यह भर्तियां 2016-17 में हुई थीं. जिसमें धांधली के बाद एसआईटी को जांच सौंपा गया था.
सपा की सरकार में हुई भर्ती में जल निगम मंत्रालय के मंत्री सपा के नेता आजम खान थे. सपा शासन के दौरान हुई नियुक्ति में गड़बड़ी पर कार्रवाई करते हुए इस पूरे भर्ती को रद्द कर दिया गया है. जिन्होंने नियुक्ति परीक्षा में गलत ढंग से अपने नंबर बढ़वा लिए थे जिसकी जांच के बाद पुष्टि हुई है. जल निगम में अपर अभियंता और लिपिक पद के लिए वर्ष 2016 में विज्ञप्ति निकाली गई थी. एसआईटी की जांच में भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरीके से गलत पाए जाने के बाद पूर्व में जारी नियुक्ति आदेश को निरस्त कर दिया गया है.