भदोहीःतेज रफ्तार ने एक बार फिर भदोही में कहर बरपाया है. थाना कोतवाली इलाके के जखांव गांव के पास शनिवार की रात करीब 9.30 बजे बेकाबू गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे उसपर सवार एक शख्स की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त रमेश उर्फ पुदन्नी पुत्र कमलाशंकर बिंद के रूप में हुई है. मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में मातम पसर गया है.
भदोही में रफ्तार ने बरपाया कहर, 1 की मौत - bhadohi acciedent
भदोही में तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे उस पर सवार शख्स की मौत हो गयी. एक्सिडेंट कोतवाली थाना इलाके के ज्ञानपुर-गोपीगंज मेन रास्ते पर हुआ.
रफ्तार का कहर
मृतक के भतीजे के मुताबिक उसके चाचा रमेश ज्ञानपुर-दुर्गागंज तिराहे पर मन्चूरियन की दुकान करते हैं. पत्नी को बुखार की जानकारी पर वे दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे. इसी दौरान गोपीगंज कोतवाली इलाके के जखांव गांव के पास तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें ठोकर मार दी. जिससे रमेश को गंभीर चोटें आईं. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें सीएचसी केंद्र गोपीगंज ले गयी. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें ज्ञानपुर जिला अस्पताल चेतसिंह रेफर कर दिया गया. हालांकि उनकी हालत गंभीर होते देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी.