भदोहीः गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जंगीगंज में शनिवार शाम में भी नूपुर शर्मा के समर्थन में हिंदू संगठन ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर सैकड़ों लोगों के साथ जुलूस निकाला है. वहीं, पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने जनपद में धारा 144 लागू होने और बिना अनुमति के जुलूस निकालने पर 25 से ज्यादा लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया है.
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार बता दें, कि भाजपा की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा के बयान के बाद उन्हें निलंबित करने के भाजपा के फैसले से नाराज हिंदू जनमानस के युवाओं ने जंगीगंज बाजार में मार्च निकाला. वंदे मातरम, भारत माता की जय और जय श्री राम के नारों के बीच युवाओं ने नूपुर शर्मा को हिंदू शेरनी का दर्जा देते हुए उनके साथ खड़े रहने का संकल्प लिया. साथ ही भारतीय जनता पार्टी से अपील किया कि वह नूपुर शर्मा को निलंबित करने के अपने पूर्व के फैसले पर पुनर्विचार करें. इस दौरान युवाओं ने नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन किया और कहा कि हर सच्चा भारतवासी नूपुर शर्मा के साथ खड़ा है और हर समय खड़ा रहेगा. पढ़ेंः जुमे की नमाज के बाद हिंसा मामले में अब तक 304 उपद्रवी गिरफ्तार, इन जिलों में हुई सबसे ज्यादा कार्रवाई
नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद भदोही जनपद के हिंदू संगठनों में जहां समर्थन करने की होड़ लगी है. तो वहीं, समर्थन के दौरान निकाले गए जुलूस में शामिल लोगों पर जिले के पुलिस कप्तान ने एक्शन लेते हुए धारा 144 के उल्लंघन पर संबंधित धाराओं में मुकदमा कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद जिले के हिंदू संगठनों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोगों ने इस कार्रवाई को गलत बताया.
कासगंज में समर्थकों ने नुपुर शर्मा की लंबी उम्र के लिए किया हवनःकासगंज की तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र में रविवार को अखंड आर्यावर्त निर्माण संघ कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की लंबी उम्र के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया. हवन में आहुतियां देकर उनकी लंबी उम्र की भगवान से प्रार्थना की गई.
पौराणिक तीर्थ स्थल शूकर क्षेत्र सोरों की हर पदी गंगा पर अखंड आर्यावर्त निर्माण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेश शर्मा और जिलाध्यक्ष कपिल दीक्षित ने कहा कि नूपुर शर्मा की कही बात राजनीतिक द्वेषवश बढ़ा चढ़ा कर प्रस्तुत किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नूपुर शर्मा के समर्थन में अखंड आर्यावर्त निर्माण संघ पूरी तरह से तैयार है.
पढ़ेंः जुमे की नमाज के बाद हिंसा मामले में अब तक 304 उपद्रवी गिरफ्तार, इन जिलों में हुई सबसे ज्यादा कार्रवाई
प्रभारी रामदास विश्वकर्मा ने बताया कि आज वे सभी ने पौराणिक तीर्थ स्थल शूकर क्षेत्र सोरों की पवित्र स्थली पर नूपुर शर्मा की दीर्घायु के लिए यज्ञ किया है और शपथ ली है नूपुर शर्मा के लिए तन-मन-धन से साथ दिया जाएगा. इस अवसर पर अखंड आर्यावर्त निर्माण संघ के अंकुर, मोहित, छोटू, रामदास विश्वकर्मा, तनु, निर्भय, मनोज, संजय तिवारी, अशोक पांडे आदि लोग उपस्थित थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप