भदोही: भदोही जिले की एक 22 वर्षीय युवती प्रतिभा के इलाज के लिए फिल्म अभिनेता सोनू सूद फरिश्ता बनकर सामने आए हैं. बोन टीबी से पीड़ित प्रतिभा आर्थिक तंगी से जूझ रही थी. उसने इलाज के लिए ट्विटर पर मदद की गुहार लगाई थी. खबर सोनू सूद तक पहुंची तो उन्होंने उसकी सर्जरी की व्यवस्था करा दी. प्रतिभा को स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस से करनाल (हरियाणा) भेजा गया है, जहां उसका इलाज हो रहा है.
सोनू सूद ने की भदोही की युवती की मदद. पिता से परेशान होकर छोड़ा घर
जिले का एक गांव है घोसिया. प्रतिभा इसी गांव की रहने वाली है. पिता से परेशान होकर घर छोड़कर नोएडा पहुंची और ब्यूटी पार्लर में काम करने लगी. वहां उसका बस से सफर के दौरान एक्सिडेंट हो गया. चोट गहरी थी. सही इलाज नहीं मिलने के कारण उसे बोन टीवी हो गया. इलाज के लिए उसके पास पैसे नहीं बचे तो लौटकर परिवार के पास घोसिया लौट आई. यहां घर में भी आर्थिक तंगी थी. इस कारण बीमार प्रतिभा इलाज के लिए मोहताज हो गई.
पीड़िता के परिचित का ट्वीट. ट्विटर पर शेयर की पीढ़ा
इस बीच 2 अगस्त को एक जानकार ने प्रतिभा का दर्द ट्विटर पर शेयर कर दिया. उसकी व्यथा सोशल मीडिया में वायरल हो गई. 18 अक्टूबर को सोनू सूद ने ट्विटर पर प्रतिभा का इलाज कराने का वादा किया. दीगर यह है कि सोनू ने इस बीच प्रतिभा के केस की पूरी जानकारी ली और करनाल के अस्पताल में इलाज की व्यवस्था करा दी.
सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा 'आपको स्वस्थ करने का मेरा वादा'
सोनू सूद ने लिखा..आपको स्वस्थ करने का मेरा वादा...सर्जरी 25 अक्टूबर को होगी. इस बीच भदोही के स्वास्थ्य विभाग ने भी उसका इलाज शुरू कर दिया. जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि इलाज के दौरान प्रतिभा को टीबी की दवा दी गई. इस बीच सोनू सूद की टीम ने प्रतिभा को करनाल शिफ्ट करने की गुजारिश की तो उसे स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस से करनाल भेजा गया है. सोनू सूद के ट्वीट के मुताबिक 28 अक्टूबर को प्रतिभा का इलाज होगा. वह जख्म से उबरेगी...अगर उसे हादसे का दर्द याद रहेगा तो सोनू सूद की मदद भी ताउम्र याद रहेगी.