भदोही: जिले के जद्दूपुर गांव के रहने वाले एक युवक ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रच डाली. परिजनों से मोबाइल पर तीन लाख रुपये की फिरौती का मैसेज भेजा. इस झूठी कहानी की वजह से भदोही जिले की कई थानों की पुलिस युवक की खोज में लगाई गई. करीब चार घंटे बाद पुलिस ने युवक को ढूंढ निकाला. पुलिस ने पूछताछ की, तो युवक ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रचने का सच उगला.
मामले की जानकारी देता साजिशकर्ता. जानें पूरा मामला
भदोही के जद्दूपुर गांव का रहने वाला 23 वर्षीय नितेश पांडेय अपने एक रिश्तेदार को छोड़कर स्कॉर्पियो कार से घर लौट रहा था. सोमवार की शाम उसने मां को फोन कर सूचना दी कि फॉर्चूनर सवार कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है. युवक की सूचना पर उसके पूरे परिवार में हड़कंप मच गया. गोपीगंज में सड़क के किनारे युवक की स्कॉर्पियो गाड़ी पुलिस को मिली, जिसके बाद उसके परिजनों के मोबाइल पर तीन लाख रुपये की फिरौती का मैसेज आया, जिसके बाद कई थानों की पुलिस युवक को खोजने में जुट गई.
मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस को युवक जिले के महराजगंज से मिला, जब युवक से पूछताछ की गई, तो उसने अपने ही अपरहण की झूठी कहानी पुलिस को बताई. युवक ने बताया कि उसको अपनी जरूरतें और शौक पूरे करने के लिए रुपयों की जरूरत थी, जिसकी वजह से उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी बनाई थी. अपने ही परिवार से लाखों रुपये ऐंठ कर अपने शौक पूरा करने का सपना देखने वाले युवक को अब पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस युवक पर कानूनी कार्रवाई करने जा रही है.
पुलिस ने किया प्लान फेल
युवक ने बताया कि उसे पैसे की कमी थी. घरवाले उसे पैसे देने के लिए तैयार नहीं थे. उसका कोई बिजनेस ही नहीं था, जिसकी वजह से उसे पैसे नहीं मिल पाते, तो उसने सोचा कि क्यों न अपना ही अपहरण करवाकर घर वालों से कुछ पैसे लिया जाए, लेकिन पुलिस ने उसके प्लान को फेल कर दिया.