भदोही: गंगा के बढ़ते जलस्तर से जनपद में बड़े पैमाने पर उपजाऊ जमीन का कटान हो रहा है. जमीन का कटान होने की वजह से किसानों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. बारिश की वजह से जलस्तर में तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है.
भदोही: गंगा के बढ़ते जलस्तर से तटीय इलाकों में कटान शुरू - water level increasing of ganga river
यूपी के भदोही गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. बढ़ते जलस्तर से बड़े पैमाने पर उपजाऊ जमीन का कटान होता है, जिसके चलते किसानों का नुकसान होता है.
प्रयागराज और मिर्जापुर जिले के बीच भदोही जनपद में गंगा बड़े क्षेत्र से बहते हुए जाती हैं. ऐसे में तमाम क्षेत्र ऐसे हैं, जहां गंगा के किनारे किसान खेती कर अपनी आजीविका चलाते हैं. वहीं हर वर्ष जब गंगा का जलस्तर बढ़ता है तो गंगा में बड़े पैमाने पर उपजाऊ जमीन का कटान होता है, जिसके चलते किसानों का नुकसान होता है. इन दिनों गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. गंगा उफान पर हैं.
जलस्तर बढ़ने की वजह से गंगा बड़े पैमाने पर जमीन का कटान कर रही है. गंगा सबसे अधिक कोनिया, डेरवॉ, बर्जी और मुलापुर विभिन्न क्षेत्रों में सबसे अधिक जमीन का कटान करती है. इन दिनों जिस तेजी से गंगा का जलस्तर जलस्तर बढ़ रहा है, उससे आने वाले दिनों में गंगा नदी और अत्यधिक कटान करेगी.