उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन

भदोही जनपद की सब्जी मंडी में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में लोग यहांं पहुंच रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं.

भारी संख्या में सब्जी लेने पहुंचे लोग
भारी संख्या में सब्जी लेने पहुंचे लोग

By

Published : May 1, 2020, 9:42 AM IST

भदोही: जिले के ज्ञानपुर गोपीगंज, भदोही, औराई और जंगीगंज में बनाई गई सब्जी मंडियों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. सुबह से ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ अचानक इकट्ठा हो जाती है. जिसमें प्रशासन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना नामुमकिन साबित हो रहा है.

भदोही: सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बावजूद संक्रमण की परवाह किए बिना सैकड़ों की संख्या में लोग सब्जी मंडी में भीड़ लगा ले रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रख रहे हैं. सुबह होते ही लोग सब्जी मंडियों में सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंच रहे हैं और बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए सब्जियां खरीद रहे हैं. ऐसी स्थिति में प्रशासन की सख्ती और लाख कोशिशों के बावजूद भी लोगों पर इसका कोई खास असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है.

सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details