भदोही: कोरोना महामारी अपने रौद्र रूप में है. इस समय लोगों को खुद बचना और सामने वाले को बचाना है. मार्च के अंतिम सप्ताह में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया था. उस समय लोग पालन करते हुए इसे सफल बनाया और साथ-साथ डॉक्टर पुलिस पत्रकार सबने अपनी-अपनी भूमिका को बखूबी निभाया.
भदोही: बजारों में लगने लगी है भीड़, कहां गए कोरोना वारियर्स
भदोही जिले में कुछ लोग मॉस्क लगाते हैं तो कुछ नहीं. कुछ दुकानदारों ने सैनिटाइजर रखा है तो कुछ नहीं रखे हैं. दुकानों का जो समय जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किया गया है, उसको भी कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं.
मना करने के बाद 5 से अधिक लोग एक साथ खड़े
इस दौरान यह कहा गया कि दुकानदार अपनी दुकान पर सैनिटाइजर रखें और सेनेटाइज हो और ग्राहक को भी सैनिटाइज करते रहे. उसके बाद दुकानों पर अनावश्यक भीड़ ना होने दें. बाजारों में 5 लोग साथ में न रहें और सामाजिक भीड़भाड़ वाले कार्यों पर रोक के साथ शादी विवाह पूरी तरह से बंद होना था. परंतु अब ये सब चीजें लोग मानने को तैयार नहीं हैं. दुकानदार अपनी दुकानों पर भीड़ लगा रहे हैं. 5 से अधिक लोग एक साथ खड़े रहते हैं.
कुछ दुकानदारों के पास नहीं है सैनिटाइजर
कुछ मॉस्क लगाते हैं तो कुछ नहीं. कुछ दुकानदारों ने सैनिटाइजर रखा है तो कुछ नहीं रखे हैं. दुकानों का जो समय जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किया गया है. वह कुछ दुकानदार नहीं मानते हैं. देखने में आया कि जिस समय लॉकडाउन का प्रथम द्वितीय तृतीय चक्र चला उस समय लोगों को घर में ही कैद रहना था और लोगों ने इस का निर्वहन किया. साथ में पुलिस ने भी समय-समय पर लोगों को वायरस के लिए सजग रहने का पाठ पढ़ाया. लेकिन ये कोशिशें अब नाकाम होती दिख रही है.