उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोहीः जमीनी रंजिश में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, 6 घायल - ज्ञानपुर न्यूज

यूपी के भदोही जिले स्थित ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

etv bharat
घायल

By

Published : Aug 9, 2020, 10:39 PM IST

भदोहीः ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर गांव में जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. दोनों पक्षों से तीन-तीन कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक महिला भी बताई जा रही है. मारपीट के बाद परिजन घायलों को लेकर कोतवाली ज्ञानपुर पहुंचे, जहां पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय चेतसिंह में भेज दिया.

भगवानपुर निवासी राजमणि यादव 60 वर्ष और दूसरे पक्ष के 70 वर्षीय अमरनाथ यादव के बीच लम्बे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. रविवार को विवाद के चलते दोनों पक्ष आमने सामने आ गए. गाली-गलौच के बाद देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे, जिसमें एक पक्ष से राजमणि यादव (60), मुकेश (38) और लालचंद (32) तथा दूसरे पक्ष से अमरनाथ यादव (70), अजय यादव (23), और तज्जी नामक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला घायल हो गई.

आनन-फानन में परिजन घायलों को लेकर कोतवाली परिसर पहुंचे, जहां पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय महाराजा चेतसिंह में भेज दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार सभी घायलों को उपचार के लिये भेज दिया है और प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details