उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: लॉकडाउन में संचालित कारपेट कारखाना के खिलाफ एसडीएम ने की कार्रवाई - covid 19 case in uttar pradesh

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर कालीन कारखाने पर कालीन बुनाई का काम कराया जा रहा था. कालीन कारखाने पर सोशल डिस्टेंसिंग की भी अनदेखी की जा रही थी.

कारपेट कारखाने में एसडीएम ने मारा छापा.
कारपेट कारखाने में एसडीएम ने मारा छापा.

By

Published : Apr 15, 2020, 8:51 PM IST

भदोही: कोतवाली क्षेत्र के पूरेश्याम इलाके में लॉकडाउन का उल्लंघन कर कालीन कारखाना संचालक जावेद अख्तर कारखाने पर बुनकरों से बुनाई का काम करवा रहा था. लॉकडाउन में किसी भी तरह के प्रतिष्ठान नहीं खोले जाने का आदेश है.

इसकी सूचना किसी ने एसडीएम को दे दी, जिसके बाद एसडीएम ने पुलिस बल के साथ कालीन कारखाना पर छापा मारा. एसडीएम की छापेमारी में कालीन कारखाने का संचालन चालू पाया गया. वहां पर 12 बुनकरों के जरिए कालीन की बुनाई का काम कराया जा रहा था.

इसके बाद एसडीएम के निर्देश पर कारखाना संचालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. एसडीएम ने बताया कि बुनकरों को कारखाना में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं. उनके भोजन का प्रबंध कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, 705 पहुंचा आंकड़ा

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details