उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: मनमानी करने वाले तीन कोटेदारों को एसडीएम ने किया निलंबित - तीन कोरटेदा को एसडीएम ने किया निलंबित

उत्तर प्रदेश के भदोही में कोटोदारों की मनमानी की जानकारी मिलने पर एसडीएम ने निरीक्षण किया. तीन दुकान एक साथ बंद पाई गई और बुलाने पर कोटोदार सामने भी नहीं आए. इस पर एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए तीन कोटेदारों को निलंबित किया है.

एसडीएम का निरीक्षण
एसडीएम ने किया तीन कोटेदारों को निलंबित.

By

Published : Apr 9, 2020, 12:23 PM IST

भदोही: लॉकडाउन के दौरान कोटेदारों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है. लगातार उनकी अनियमितता, दुकान बंद करने, अनाज के लिए पैसे लेने जैसी शिकायतें आ रही हैं. अनियमितता की शिकायत पर जांच के दायरे में चल रहे कोटेदारों को एसडीएम ने निलंबित किया है. उन्होंने यह कार्रवाई जिला अधिकारी के आदेश के बाद की है.

कोटेदारों को एसडीएम ने किया निलंबित
जिले में अभी भी कुछ कोटेदार वितरण में अनियमितता बरत रहे हैं. जनपद के 25 कोटेदारों के खिलाफ जांच चल रही है. भदोही तहसील क्षेत्र के अमौली ब्लाक के अंतर्गत सदरपुर के कोटेदार त्रिपुरारी शुक्ला को निलंबित कर कोटा पर पूरे मुनीब सिंह से अटैच कर दिया गया है. ऐसे ही जमुनीपुर का कोटा मोड के कोटेदार को अटैच किया गया है, जबकि सियाराहा का कोटा भानुपुर गांव में अटैच कर दिया गया है. कोटे अटैच इसलिए किए गए हैं ताकि लोगों को अनाज लेने में कोई परेशानी न हो और आसानी से उन्हें राशन मिल जाए.

जब लोगों द्वारा शिकायत मिली इसके बाद एसडीएम बुधवार को दोपहर 1:00 बजे निरीक्षण के लिए निकले तो तीनों दुकानें बंद मिली. बुलाने पर भी यह तीनों कोटेदार सामने नहीं आए. इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने पूर्ति विभाग को नोटिस जारी करने और एक स्थान पर तीन दुकान किस आधार पर है इसका जवाब तलब भी किया है.

यह समय काफी क्रिटिकल चल रहा है, ऐसे में अगर कोई कोटेदार मनमानी करता है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी.सभी कोटेदारों से अपील है कि अपना काम ईमानदारी से करें. इस समय सेवा भावना से काम करने की जरूरत है.
आशीष मिश्रा, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details