उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

SDM के औचक निरीक्षण में 18 कर्मचारी अनुपस्थित, डीएम को भेजी गई रिपोर्ट - SDM के औचक निरीक्षण में 18 कर्मचारी अनुपस्थित

यूपी के भदोही जिले में नए जिलाधिकारी के आने से कर्मचारी सचेत हो गए हैं, लेकिन लापरवाह कर्मचारी अभी भी अपने लेट लतिफी से बाज नहीं आ रहे हैं. औराई क्षेत्र में एसडीएम के निरीक्षण में 18 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं. जिन पर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है.

औचक निरीक्षण.
औचक निरीक्षण.

By

Published : Feb 19, 2021, 11:23 AM IST

भदोही:जनपद में कई अधिकारी और कर्मचारी तमाम निर्देशों के बाद भी समय से अपने कार्यालय में नहीं पहुंच रहे हैं, जिससे फरियादियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नए जिलाधिकारी के आते ही अन्य अधिकारी सचेत हो गए हैं, लेकिन लापरवाह कर्मचारी अपने लेट लतिफी से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं, जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी कोई सुधार नहीं होता दिखाई दे रहा है. औराई क्षेत्र में एसडीएम के निरीक्षण में 18 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं. जिन पर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है.

जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम औराई आशीष कुमार मिश्रा ने औराई तहसील क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं. औराई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 7 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. इसके अलावा विकास खंड कार्यालय औराई में 10 कर्मचारी अनुपस्थित मिले. जबकि औराई के राजकीय पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सा अधिकारी पिछले कई दिनों से बिना सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित हैं. इस बाबत एसडीएम ने जिलाधिकारी को सभी पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी है.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव से पहले एडीजी ने परखी भदोही की कानून व्यवस्था

ABOUT THE AUTHOR

...view details