चन्दौली: किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए सपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को तीसरे दिन 1 लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई है. जिससे किसानों व कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखने को मिला. वहीं रिहाई में हुई देरी से समाजवादियों में खासी नाराजगी देखने को मिली. पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने जिला प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए नियम कानून को हथकंडा करार दिया.
किसान के लिए प्रदर्शन में हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन चल रहा है. इसी के समर्थन ने समाजवादी पार्टी का प्रदेश भर धरना प्रदर्शन का आह्वान था. इसी क्रम में सोमवार वह किसानों की हित की लड़ाई लड़ने के लिए जिला मुख्यालय के धरना स्थल पर धरना देने पहुंचे थे. इस दौरान शांति भंग करने के आरोप में मनोज सिंह डब्लू के समेत 6 लोगों को जेल भेज दिया गया था. 2 दिन की तमाम जद्दोजहद के बाद मनोज सिंह डब्लू को निजी मुचलके पर जमानत मिली और रिहाई का आदेश मिला.
निजी मुचलके पर मिली जमानत
बुधवार को उपजिलाधिकारी ने पूर्व विधायक की जमानत सिर्फ इसलिए मंजूर नहीं की क्योंकि निजी मुचलके की खतौनी सत्यापित नहीं हुई थी. इसके बाद गुरुवार को एक-एक लाख के दो निजी मुचलके पर मनोज सिंह डब्लू को जमानत दिया गया है. जमानत की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय किसानों व कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल छा गया है.