भदोही: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सोमवार को भदोही पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्व. शीतला प्रसाद मौर्य के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम में शिरकत की. साथ ही बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. कहा कि खमरिया की पहचान कार्पेट कारोबार से है. भदोही और खमरिया कालीन का हब माना जाता था. लेकिन मौजूदा सरकार की नीति से कालीन का कारोबार धीरे-धीरे खत्म होने के कगार पर आ रहा है. कालीन के कारोबार से आस-पास के सैकड़ों गांव के लोगों को रोजगार मिलता था. कहा कि हमारी सरकार आने पर कालीन क्षेत्र में आवश्यक कार्य कराए जाएंगे. साथ ही उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा.
Swami Prasad Maurya: ईस्ट इंडिया कंपनी के तौर पर काम कर रही भाजपा सरकार: स्वामी प्रसाद मौर्य - स्वामी प्रसाद मौर्य भदोही
सपा नेता स्व. शीतला प्रसाद मौर्य के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. कहा कि मौजूदा सरकार की नीति से कालीन का कारोबार धीरे-धीरे खत्म होने के कगार पर आ रहा है.
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में भाजपा सरकार ईस्ट इंडिया कंपनी के तौर पर कार्य कर रही है. वैसे ही भाजपा सरकार पूरे देश को 12 पूंजी पतियों को सौंप रही है. अडानी और अंबानी को एलआईसी, रेलवे और बैंकों को कौड़ियों के भाव बेच दिया. इसके कारण सरकारी नौकरी से अब युवाओं को हाथ धोने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. इतना ही नहीं धीरे-धीरे सारी सरकारी संस्थाएं को सरकार अडानी और अंबानी को बेच देगी. कहा कि जीएसटी के माध्यम से सरकार द्वारा व्यापारियों को लूटा जा रहा है. आज देश, संविधान और लोकतंत्र खतरे में है. डीजल-पेट्रोल और गैस के दाम आसमान छू रहे हैं. किसान को अपना उत्पाद मिट्टी के भाव में बेचना पड़ रहा है. कहा कि 2024 में लोकसभा का चुनाव है. यह भाजपा के विदाई का चुनाव होगा.
बता दें कि भदोही जनपद में पहुंचे सपा राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का लाला नगर टोल प्लाजा और खमरिया में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया. स्वागत का नेतृत्व नगर पंचायत अध्यक्ष नंद कुमार मौर्या ने किया. कार्यकर्ताओं को स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसी तरह उत्साह पूर्वक आगामी चुनाव में जुड़ने का संदेश दिया.
यह भी पढ़ें-Baghpat Crime News: खेत पर काम करने गई महिला की हत्या, परिजनों में कोहराम