भदोही: लॉकडाउन में शादी की अनुमति लेने के लिए जिले में लोगों की भरमार है. इस समय फॉर्म भरकर तहसील में लंबी कतारों में लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं. प्रतिदिन तीनों तहसीलों में कई सौ फॉर्म ऐसे आ रहे हैं, जिनमें शादी की अनुमति प्राप्ति के लिए लोग अप्लाई कर रहे हैं. ऐसे में आम लोगों को शादी की अनुमति लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिनकी पहले से शादी तय है, उनको अनुमति न मिलने का डर सता रहा है.
ज्ञानपुर तहसील में इन दिनों शादी की परमिशन के लिए लोगों को काफी चक्कर लगाना पड़ रहा है. लॉकडाउन में शादी करने वालों के लिए सरकार ने अनुमति लेकर शादी करने की छूट दी है. इस दौरान लोग शासन से अनुमति लेकर शादी-विवाह कर सकते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते जो नियम हैं, उनके फालो करना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कम लोगों के साथ शादी रचा सकते हैं.