भदोही:ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के भदोही ज्ञानपुर मार्ग पर सिंहपुर गांव के पास मंगलवार रात में ट्रैक्टर ऑटो की जोरदार भिड़ंत में ऑटो में सवार 5 लोगों में 3 की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस और अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती पहुंच गए और स्थानीय लोगों के साथ राहत कार्य में जुट गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद ट्रैक्टर को पुलिस थाने ले आई. ट्रैक्टर चालक की पहचान की जा रही है.
बता दें कि ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के भदोही ज्ञानपुर मार्ग पर रात में गोपीगंज से ज्ञानपुर की ओर आ रहे ऑटो में सवार 5 लोग जैसे ही सिंहपुर गांव के पास पहुंचे कि ज्ञानपुर से गोपीगंज की तरफ जा रही ट्रैक्टर से जोरदार भिड़ंत हो गई. इसमें ऑटो के परखच्चे उड़ गए. ऑटो में सवार 5 लोगों में 3 की मौत हो गई. वहीं, दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना में सुनील कुमार पांडे निवासी सिंहपुर, तनु श्रीवास्तव निवासी पुरानी बाजार ज्ञानपुर और डूडा विभाग में चपरासी पद पर तैनात मुरलीधर दुबे की मौत हो गई. मौत की सूचना परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया. घटना की जैसे ही लोगों की जानकारी हुई जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई. हर शख्स घटना की जानकारी ले रहा था.