उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोहीः चावल व्यापारी का हत्यारा चढ़ा पुलिस के हत्थे - bhadohi today news

यूपी की भदोही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पिछले दिनों हुए चावल व्यापारी की हत्या में फरार चल रहे मुख्य आरोपी, 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.

चावल व्यापारी का हत्यारा चढ़ा पुलिस के हत्थे
चावल व्यापारी का हत्यारा चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Jan 28, 2020, 12:35 PM IST

भदोहीः जिले में पिछले दिनों चावल व्यापारी की गोली मारकर की गई थी. हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी के ऊपर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. मुख्य आरोपी पेशे से मजदूर है और उसने चावल व्यापारी की गोली मारकर हत्या करने के लिए 1 लाख रुपये की सुपारी ली थी. इस मामले में चावल व्यापारी के कमीशन एजेंट सहित दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है.

व्यापारी के हत्या में फरार चल रहे मुख्य आरोपी गिरफ्तार.

मामला 10 दिन पहले का है. औराई थाना के महाराजगंज निवासी चावल के बड़े व्यापारी शिव प्रकाश गुप्ता के लाखों रुपये हड़पने के लिए उसके ही एजेंट आशीष दुबे ने अपने चालक के साथ व्यापारी की हत्या का प्लान बनाया था. एसपी राम बदन सिंह ने बताया कि कमीशन एजेंट ने कालीन मजदूर को व्यापारी के हत्या के लिए 1 लाख रुपये देने की पेशकश की थी.

मजदूर सोहन व्यापारी को गोली मारने के लिए राजी हो गया था. कमीशन एजेंट कार्य के माध्यम से व्यापारी को सुनसान इलाके में ले गया. जहां सोहन ने व्यापारी की गोली मार कर हत्या कर दी और तीनों ने मिलकर शव को एक कुएं में फेंक दिया था.

लापता व्यापारी की तलाश में जुटी पुलिस को पूरे मामले की जानकारी हो गई. जिसके बाद एक आरोपी के निशानदेही पर शव कुएं से बरामद हुआ और पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेज दिया. मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई.

एसपी ने बताया कि सोहन को हत्या के लिए 10 हजार पहले ही मिल चुके थे. हत्या की पूरी सुपारी 1 लाख में तय हुई थी. इसके बाद कालीन मजदूर ने चावल व्यापारी को गोली मारी थी. आरोपी की गिरफ्तारी औराई थाना क्षेत्र से हुई है.और पुलिस ने उसके ऊपर 10 हजार का इनाम भी रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details