उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: सड़क पर फैले कीचड़ से नगरवासी परेशान - heavy rain in bhadohi

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में सड़क निर्माण के बाद की गई लापरवाही का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है. बरसात के समय यहां लोगों को कीचड़ के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है.

सड़क पर फैले कीचड़ से नगरवासी परेशान
सड़क पर फैले कीचड़ से नगरवासी परेशान

By

Published : Jul 12, 2020, 7:08 PM IST

भदोही:जिले के औराई क्षेत्र के घोसियां में एक कार्यदायी संस्था की घोर लापरवाही सामने आई है. वर्षो से एक कार्यदायी संस्था जीटी रोड सिक्स लेन का निर्माण कार्य कर रही है. लेकिन जीटी रोड घोसियां में अंडरपास का निर्माण कार्य अभी अधूरा पड़ा है. यहां पर पानी बहाव के लिए नाली तक नहीं बनाई गई है. उत्तरी लेन की तरफ सर्विस रोड का निर्माण कार्य भी अभी आधा-अधूरा हुआ है. इसके कारण नगर वासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

जीटी रोड घोसियां में लगभग पच्चीस हजार की जनता एवं क्षेत्रीय व्यक्तियों का आवागमन हमेशा रहता है. वहां राजकीय आयुर्वेदिक और आधा दर्जन अस्पतालों का संचालन होता हैं. विभागीय लापरवाही के कारण लगातार बरसात के पानी से यहां कीचड़युक्त सड़कों पर मरीजों और नगरवासियों को चलना पड़ता है.

घोसियां के युवा समाजसेवी डॉ. लतीफुर्हमान अहमद ने बताया कि कई बार कार्यदायी संस्था से इस संबंध में शिकायत किया गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई. उन्होंने लॉकडाउन के मद्देनजर उच्चाधिकारियों से मांग किया है कि उत्तरी लेन का सर्विस रोड शीघ्र ही बनवाया जाए, जिससे लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो.

इस सम्बन्ध में नगर पंचायत अध्यक्ष रजिया नुमान ने बताया कि रोड के विषय में फोन के माध्यम एवं लिखित पत्रक देकर एनएचआई को अवगत कराया गया. उनकी तरफ से कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन मिलता रहा, लेकिन सर्विस लेन का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया. यदि समय रहते निर्माण कार्य को पूरा नहीं किया गया तो जिलाधिकारी भदोही को मामले से अवगत कराया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details