भदोही: हाईकोर्ट में कोरोना के एक मरीज के मिलने के बाद से जिला न्यायालय में कोरोना को लेकर काफी सतर्कता देखने को मिली. कोर्ट में आने वाले हर अधिवक्ता और मुवक्किलों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई गई टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग किया जा रहा है.
भदोही: हाईकोर्ट में कोरोना मरीज की पुष्टि, बिना चेकअप के कचहरी में एंट्री बंद - corona virus news
उत्तर प्रदेश के भदोही में हाईकोर्ट से कोरोना के एक मरीज के सामने आने के बाद से जिला न्यायालय के लोग काफी सतर्क दिखाई दे रहे है. वहीं न्यायालय में आने वाले सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है.
इसे भी पढ़ें-भदोही: ज्ञानपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए नहीं है सैनिटाइजर की व्यवस्था
हर मुकदमें में वादकारी या उनके वकील का मोबाइल तम्बर रजिस्टर्ड है. सामान्य मामलों में जो भी तारीख पड़ेगी इसकी जानकारी वादकारी को मोबाइल और मिल जाया करेगी. उसे न्यायालय आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिनका नम्बर नहीं रजिस्टर है वो चाहे तो अपना नम्बर रजिस्टर करा सकते हैं. इससे न्यायालय आने वाले वादकारियों में 70 फीसदी तक कि कमी आयी है. वर्तमान समय को देखते हम सभी को भीड़ वाली स्थानों पर जाने से बचना चाहिए.
पीएन श्रीवास्तव, अपर जिला जज प्रथम, भदोही