उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोहीः सोमावार खुलेंगे धार्मिक स्थल, सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन - 8 जून से मंदिर और मस्जिद

8 जून से धार्मिक स्थलों को खोलने के मुद्दे पर रविवार को भदोही के डीएम और एसपी ने सभी धर्मों के धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. जिसमें अधिकारियों ने धर्मगुरुओं को सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के बारे में बताया.

lockdown phase 5.
जिलाधिकारी ने की बैठक.

By

Published : Jun 8, 2020, 4:18 AM IST

भदोहीः लॉकडाउन के दौरान सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था, लेकिन सरकार ने 8 जून से अनलॉक 1.0 के अंतर्गत धार्मिक स्थलों को सशर्त खोलने की अनुमति दी है. इसी के मद्देनजर रविवार को डीएम और एसपी ने जिले में धर्म गुरुओं समेत क्षेत्र के लोगों के साथ एक बैठक की. जिसमें उन्होंने धार्मिक स्थलों में लागू होने वाले नियमों के बारे में बताया.

धर्म गुरुओं के साथ बैठक
रविवार को डीएम राजेंद्र प्रसाद और पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने जिलों के कई थानों में धर्म गुरुओं समेत क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक की. इस मौके पर उन्होंने ने बताया कि, धार्मिक स्थलों में एक साथ 5 से ज्यादा लोग नहीं जाएंगे. साथ ही इस दौरान मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य होगा. वहीं डीएम ने सभी से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details