भदोही : जिले में भाजपा विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी के भाई और दो भतीजे समेत पार्टी ने 11 कार्यकर्ताओं को भाजपा से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है. यह सभी 11 कार्यकर्ता जिला पंचायत चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों के सामने बगावत कर चुनाव लड़ रहे हैं. इसी के इन पर यह कार्रवाई की गई है.
भाजपा विधायक के परिवार से हैं तीन लोग
भदोही जनपद में जिला पंचायत की कुर्सी की लड़ाई इतनी तेज हो गई है कि भारतीय जनता पार्टी के 11 कार्यकर्ता पार्टी के प्रत्याशियों के सामने ही बगावत कर चुनाव लड़ रहे हैं. इन 11 लोगों में तीन ऐसे लोग हैं, जो भदोही विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी के परिवार के हैं. इन सभी 11 लोगों पर कार्रवाई के लिए भाजपा से भदोही के जिला अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखा था. जिस पर इन सभी 11 लोगों पर पार्टी ने कार्रवाई करते हुए इन्हें 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.