उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के भतीजे और रिश्तेदार पर रेप का आरोप, मुकदमा दर्ज - कल्याण थाने में बलात्कार का मुकदमा

ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के भतीजे और रिश्तेदार पर एक युवती ने रेप का आरोप लगाया है. युवती महाराष्ट्र की रहने वाली है. फिलहाल युवती की तहरीर पर दोनों के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Mla Vijay Mishra
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के भतीजे और रिश्तेदार पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज

By

Published : Mar 22, 2021, 8:41 PM IST

भदोही : बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के भतीजे और ब्लॉक प्रमुख, ज्ञानपुर मनीष मिश्रा व विधायक के रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी के खिलाफ मुंबई के कल्याण थाने में बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया है. सोमवार को कल्याण पुलिस दोनों को गिरफ्तार करने के लिए उनके आवास पर पहुंची, लेकिन वे मौका पाकर फरार हो गए.

बता दें कि बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की अपने भतीजे के साथ पिछले 2 वर्षों से आपसी रंजिश चल रही है और दूसरे व्यक्ति जिनके खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज हुआ है, उन्होंने ही विजय मिश्रा के खिलाफ जान से मारने और संपत्ति हड़पने के मामले में केस दर्ज करवाया था.

क्या है मामला

गौरतलब है कि मुंबई के कल्याण निवासी एक युवती ने आरोप लगाया है कि ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा और कृष्ण मोहन तिवारी ने उन्हें काम का झांसा देकर उनके साथ बलात्कार किया. लड़की की दी तहरीर के अनुसार, मनीष मिश्रा और कृष्ण मोहन तिवारी ने उसे ज्यादा वेतन का लालच देकर एक होटल में बुलाया और नशीली मिठाई खिलाकर बेहोश होने पर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. युवती ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने बलात्कार की पूरी घटना को मोबाइल में कैद कर लिया है और मुंह खोलने पर उसे वायरल करने की भी धमकी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details