चन्दौली: भीषण गर्मी के बीच शनिवार की देर शाम चन्दौली में मौसम का मिजाज बदल गया. जहां तेज हवाओं के साथ ही बारिश शुरू हो गई. जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिली, तो वहीं किसानों की बाछें भी खिल गईं.
चंदौली: तेज हवा के साथ हुई बारिश, गर्मी से मिली निजात
उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिले में शनिवार की देर शाम बारिश हुई. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली.
दरअसल, पिछले एक सप्ताह से उत्तर भारत मे भगवान सूर्य का प्रकोप देखने को मिल रहा था, जिससे तापमान 45 डिग्री पार हो गया था. मानो सड़कों पर आग के गोले बरस रहे थे. लू के थपेड़े से लोगों का जीना मुहाल हो गया था. वहीं शनिवार को हुई तेज बारिश और हवा के झोंके के चलते लोगों को गर्मी से निजात मिली. हालांकि मौसम की पहली बारिश ने ही सीवेज सिस्टम की पोल भी खोल दी. जिले भर के प्रमुख बाजार नगरों सहित दीनदयाल नगर पालिका में जगह-जगह पानी लग गया.
वहीं किसानों की बात करें तो धान के कटोरे चन्दौली में यह बारिश किसी अमृत रस से कम नहीं है. धान की नर्सरी के लिए जरूरी पानी को आपूर्ति हो जाएगी. जिससे किसान धान की फसल तैयार कर सकेंगे और समय रहते धान की खेती भी हो सकेगी.