भदोही : जिले में अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों के लिए एक बार फिर से क्वारंटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं. जहां पर प्रवासियों को तब तक ठहरना होगा जब तक उनकी कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट ना जाए. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही प्रवासी यहां से अपने घर जा सकेंगे.
दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासियों के लिए क्वारंटाइन सेंटर
भदोही जनपद के रहने वाले लोग बड़ी संख्या में मुंबई, दिल्ली, गुजरात समेत देश के कई अन्य राज्यों में रहते हैं. इनमें से ज्यादातर लोग वहां रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में रहते हैं. ऐसे में कोरोना के चलते बड़ी संख्या में लोग अब एक बार फिर अपने घरों का रुख कर रहे हैं. जिससे जिले में कोरोना के संक्रमण के और भी फैलने की आशंका है. जिसे देखते हुए अब प्रवासियों के ठहरने के कई क्षेत्रों में क्वारंटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं.