उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: PWD के भ्रष्टाचार की खुली पोल, बनने के दो दिन बाद ही उखड़ गई सड़क - भदोही न्यूज

यूपी के भदोही जिले में पीडब्ल्यूडी का भ्रष्टाचार सामने आया है. लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले के सोनैचा से जगापुर तक सड़क बिना डामर के बनवा दी गई. इसके बाद दो दिनों में ही सड़क पूरी तरह से उखड़ गई. इससे ग्रामीणों का आना-जाना भी दूभर हो गया है.

PWD के भ्रष्टाचार की खुली पोल.
PWD के भ्रष्टाचार की खुली पोल.

By

Published : Sep 27, 2020, 4:19 PM IST

भदोही:जिले में पीडब्ल्यूडी का भ्रष्टाचार सामने आया है. लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले के सोनैचा से जगापुर तक सड़क बिना डामर के बनवा दी गई. इसके बाद दो दिनों में ही सड़क पूरी तरह से उखड़ गई. इससे ग्रामीणों का आना-जाना भी दूभर हो गया है. दरअसल इस क्षेत्र के युवाओं ने टूटी हुई रोड का वीडियो बनाकर ट्विटर पर डाल दिया था. इसके बाद लोक निर्माण विभाग की पोल पोल-पट्टी खुल गई. वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं अधिकारी जानते हुए भी इस पर संज्ञान नहीं ले रहे हैं.

सवाल यह उठता है कि कब तक पीडब्ल्यूडी में कमीशनखोरी का काम ऐसे ही चलता रहेगा. बीजेपी सरकार जहां गड्ढा मुक्त प्रदेश होने का दावा कर रही है, वहीं उसके लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारी सरकार को गड्ढे में डालने की कोशिश में लगे हुए हैं. जिले में कई जगहों पर रोड निर्माण का कार्य चल रहा है, लेकिन जिले में कोई ऐसी सड़क नहीं है जिसकी जांच हो और वह मानकता पर खरा उतर सके. अधिकारी यह कहकर अक्सर पल्ला झाड़ लेते हैं कि लोलैंड होने की वजह से रोड उखड़ गई. वहीं उगापुर से लेकर सोनेचा तक जो रोड बनी है उसमें मात्र कुछ ऐसी जगह हैं, जो लो लैंड एरिया में आती हैं. वहीं जो जगह ऊंचे स्थानों पर भी हैं, वह रोड भी पूरी तरीके से उखड़ गई है. अधिकारी कमीशनखोरी के चक्कर में इस तरीके से पड़े हुए हैं कि उन्हें मानकता और जनता के पैसे के बर्बादी का कोई वास्ता ही नहीं है.

जब जेई एसएस यादव से सवाल किया गया कि रोड क्यों उखड़ गई है, तो वह भड़क उठे. उन्होंने कहा कि हमारे यहां रोड ऐसे ही बनती हैं. जिसको जो करना है वह कर लें. लो लैंड एरिया में हमने काम रुकवा दिया है. बरसात के बाद वहां फिर से काम लगा दिया जाएगा. हालांकि जेई साहब को शायद यह पता नहीं है कि वह पूरा एरिया लो लैंड में नहीं आता है. अगर एरिया लोलैंड में आता भी है तो वहां काम क्यों कराया गया. वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से इस पर अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है और न ही उस ठेकेदार के ऊपर कोई कार्रवाई किए जाने की संभावना दिख रही है. जिस तरीके से अधिकारी इस पर उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं, इससे यह प्रतीत होता है कि सरकार से अधिकारियों को कोई खौफ नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details