उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक विजय मिश्रा गैंग के सदस्य सुरेश केसरवानी की 2 करोड़ 20 लाख संपत्ति कुर्क

भदोही में पुलिस व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत पूर्व विधायक विजय मिश्रा गैंग के सदस्य सुरेश केसरवानी की संपत्ति को कुर्क किया है. कुर्क की गई संपत्ति की कीमत 2 करोड़ 20 लाख बतायी जा रही है.

etv bharat
कैराना थाना पुलिस

By

Published : Apr 12, 2023, 3:41 PM IST

सदस्य सुरेश केसरवानी की संपत्ति को कुर्क की गई.

भदोहीः डीएम गौरांग राठी के आदेश पर कैराना थाना पुलिस व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत पूर्व विधायक विजय मिश्रा गैंग के सदस्य सुरेश केसरवानी के दो मंजिला घर को कुर्क करते हुए नोटिस बोर्ड चस्पा किया है. कुर्क की गई संपत्ति की कीमत 2 करोड़ 20 लाख रुपये बतायी जा रही है. पूरी जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने दी है.

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बतया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 'संगठित अपराध की रीढ़ पर प्रहार नीति' के तहत भदोही पुलिस व प्रशासन द्वारा संगठित, पेशेवर अपराधियों के खिलाफ लगातार कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. गैंग लीडर विजय कुमार मिश्र गैंग के सक्रिय सदस्य सुरेश केशरवानी पुत्र देवी प्रसाद निवासी नारेपार सीतामढ़ी ने आर्थिक, भौतिक एवं अनुचित दुनियाबी लाभ के लिए स्वयं व गैंग लीडर के प्रभाव का प्रयोग कर आपराधिक कृत्यों के धन अर्जित किया. उसी धन से ग्रामसभा नारेपार सीतामढ़ी में काफी पैसा लगाकर आधुनिक सुविधाओं से युक्त दो मंजिला भवन का निर्माण कराया, ताकि अपने अवैध धन को वैध रूप दे सकें.

आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से क्रय की गई, उक्त संपत्ति को डीएम गौरांग राठी द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने का आदेश पारित किया गया. उक्त आदेश के अनुपालन में भदोही पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा नियमानुसार जब्तीकरण की कार्यवाही की गई. सुरेश केशरवानी उपरोक्त वर्ष 2006 से अपराध जगत में सक्रिय रहकर अपराध कारित करता रहा है. गैंग लीडर,कुख्यात माफिया विजय मिश्रा का दाहिना हाथ बनकर उसके अवैध कारोबार एवं राजनैतिक कार्यों में सहयोग करता रहा है और प्रभाव का प्रयोग कर अवैध धन अर्जित किया है.

डीएम व पुलिस के द्वारा लगातार पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा व उनके गैंग के सदस्य के ऊपर शिकंजा कस रही है, जिससे उनकी मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही हैं. लगातार कुर्क की कार्रवाई की जा रही है, जिससे उनके समर्थकों में हड़कंप की स्थिति बन गई है. बता दें कि पूर्व विधायक विजय मिश्रा रिश्तेदार की जमीन हड़पने व भोजपुरी गायिका द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details