भदोही: महामारी के कहर से पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. इस मुश्किल घड़ी में कई सामाजिक संगठन योगदान देते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही कुछ भदोही में हुआ है, जहां एक बच्ची ने अपनी गुल्लक में जुटाए हुए पैसों को जिलाधिकारी को दिया. ये लड़की शारीरिक रूप से कमजोर है.
बच्ची ने दिए जुटाए हुए पैसे
कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए हर उम्र के लोग बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं. वहीं कालीन नगरी भदोही में एक ऐसी बच्ची है जो खुद गरीबी में पली बढ़ी है, लेकिन योगदान देने से पीछे नहीं हटी. रोजाना इस बच्ची के ऊपर 400 रुपये की दवा का खर्च है. बच्ची के पिता जनरेटर बनाने का काम करते हैं.
शारीरिक रूप से है कमजोर