उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही में बैंककर्मी ने की पत्नी की हत्या - bhadohi crime

यूपी के भदोही जिले में एक दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है. एक बैक कर्मचारी ने पत्नी की हत्या कर दी और फिर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

husband escaped after killing his wife
पत्नी की हत्या कर पति फरार

By

Published : Jul 7, 2020, 3:12 PM IST

भदोही: जिले के औराई थाना क्षेत्र की घटना की घटना है, एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. बैंक के क्लर्क ने पत्नी की हत्या कर शव को कमरे में बंद कर फरार हो गया. चार दिन पहले ही हत्या कर शव को कमरे में छोड़ हो गया था फरार. महिला के परिजनों के सूचना पर पुलिस ने कमरे से शव निकाला. चार दिन से बंद कमरे में पड़ा शव क्षत विक्षत स्थिति में पाया गया. पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पती ने की पत्नी की हत्या
औराई थाना अंतर्गत मिर्जापुर मार्ग के एक कालोनी की घटना है. एक किराये के मकान में गद्दे से ढक कर रखी लाश की सूचना पर हड़कंप मच गया. मृतका गीता देवी की शादी भदोही शहर क्षेत्र के रयां-पिपरी निवासी 32 वर्षीय मदनलाल के संग हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. दपति की कोई भी संतान नहीं है. साल 2018 में मदनलाल ने औराई के बैंक आफ बड़ौदा में बतौर क्लर्क के पद पर कार्यरत था.

मिर्जापुर मार्ग स्थित कालोनी में किराये के मकान में पत्नी सहित रहने लगा. इस बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर तकरार चल रही थी. मदनलाल ने अपने पत्नी की हत्या कर कमरे में शव को बंद कर फरार हो गया. पड़ोसियों ने बताया कि मदनलाल करीब पांच दिन पहले मकान पर देखा गया था. मदनलाल ने अपने ससुराली जनों को फोन हत्या की बात स्वीकार की.

हत्या की बात सुनते ही मायके में कोहराम मच गया. पिता पन्नालाल मौर्य ने औराई पुलिस को जानकारी दी. घटना स्थल से पुलिस ने मायके पक्ष के लोगों के बीच ताला तोड़कर शव बाहर निकलवाया. लाश क्षत-विक्षत अवस्था में पाई गई. घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह सहित सीओ औराई लेखराज सिंह, थानाध्यक्ष रामजी यादव, क्राइम ब्रांच से अजय सिंह और फॉरेंसिक टीम के लोग मौजूद रहे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details