भदोही:गोपीगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर त्रिमुहानी पर शनिवार देर शाम टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गई और पांच साल की बेटी घायल हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज, टैंकर और चालक को हिरासत में ले लिया है.
बताया जाता है कि कटरा कोतवाली मीरजापुर के चितावनपुर गांव निवासी छोटू गौतम अपनी पत्नी पत्ती देवी (24) तथा बेटी रिया (5) को लेकर ससुराल त्रिभुवनपुर गया था. वहां से वापस लौटते समय राजमार्ग मीरजापुर त्रिमुहानी पर प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रहे तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार पत्ती देवी टैंकर के नीचे चली गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, बेटी रिया को मामूली चोट लगी और पति बाल-बाल बच गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी संजय यादव ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और टैंकर व चालक को हिरासत में ले लिया.
टैंकर की टक्कर से बाइक सवार गर्भवती महिला की मौत, बच्ची गंभीर घायल - भदोही में टैंकर की बाइक से टक्कर
भदोही में एक टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गई और पांच साल की मासूम घायल हो गई. पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया है.
टैंकर की से बाइक टक्कर
बताया जाता है कि मृतका दो माह की गर्भवती थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना यातायात पुलिस द्वारा बाइक की फोटो खींचने के दौरान हुई थी. यातायात प्रभारी शशिकांत यादव ने बताया कि मीरजापुर तिराहे पर उनके विभाग की कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था. घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल के लिए निकल गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप