उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डाकिया लोगों के घर तक पहुंचाएंगे गंगाजल, सैनिटाइजर और एलईडी - डाक विभाग देगा लोगों को नई सुविधाएं

अब डाक विभाग लोगों के लिए नयी-नयी सुविधाएं शुरू कर रहा है. इसी के तहत अब डाकिया लोगों के घर तक गंगाजल, बाबा विश्वनाथ का प्रसाद, सैनिटाइजर और एलईडी भी पहुंचाएंगे.

डाक विभाग
डाक विभाग

By

Published : Dec 14, 2020, 12:40 PM IST

संत रविदास नगरःबदलते समय के साथ-साथ डाक विभाग भी अपने कामों में बदलाव कर रहा है, जिससे उसकी प्रासंगिकता बनी रहे. उसके काम करने के तौर तरीके और नए-नए इनोवेटिव तरीकों से वह अपने ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने में लगा हुआ है. अब ग्राहकों तक मात्र चिट्ठी व पार्सल पहुंचाने से काम नहीं चलेगा, यह डाक विभाग अच्छी तरीके से जान चुका है. विभाग ने कई अन्य कार्यों को भी इससे जोड़ लिया है. ऐसे में लोग डाकघरों के जरिए गंगोत्री का गंगाजल, बाबा विश्वनाथ का प्रसाद, सैनिटाइजर व एलईडी बल्ब तक घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं.

शुरू होगा प्रचार-प्रसार
भदोही में उप डाकपाल, शाखा डाकपाल व कर्मियों की बैठक में डाक अधीक्षक पश्चिमी मंडल वाराणसी राममिलन ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ग्राहकों को और बेहतर सेवा देने पर जोर दिया जाएगा. उन्होंने डाक विभाग की ओर से शुरू किए गए इन कार्यों का प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया.

अधिक से अधिक खोलें खाते
ग्राहकों को इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का खाता खुलवाने, सुकन्या समृद्धि योजना, बचत खाता, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, अटल पेंशन योजना की सुविधा दी गई हैं. इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में अधिक से अधिक खाता खोलने के निर्देश दिए गए. बैठक में कहा गया कि जगह-जगह पर छोटे-छोटे स्टाल लगाकर लोगों को इसके बारे में बताएं और अधिक से अधिक लोगों से खाता खुलवाने की कोशिश करें. बैठक में बताया गया कि जिस तरीके से ऑनलाइन मार्केट से पार्सल का चलन बढ़ा है, उसी तरीके से हम भी अब नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details