उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: उज्ज्वला योजना के तहत मिला सिलेंडर बना शो पीस, रिफिल नहीं करा पा रहे ग्रामीण

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिले गैस सिलेंडर अब शो पीस बनते जा रहे हैं. गरीब परिवार की महिलाएं अब चूल्हे पर खाना बना रही हैं. इसका कारण है उनकी गरीबी. गरीब महिलाओं के पास इतने पैसे नहीं हैं जिससे कि वह गैस सिलेंडर को रिफिल करा पाएं.

चूल्हे पर खाना बनाती गरीब महिला.

By

Published : Jul 18, 2019, 5:25 PM IST

भदोही:उज्ज्वला योजना की तरफ से जिले में 1 लाख 25 हजार गैस सिलेंडर बांटे गए, जो कि सरकार के द्वारा दिए गए निर्धारित लक्ष्य से ऊपर था. सरकार ने इस पर अपनी खूब पीठ थपथपाई. चुनावी जनसभाओं में हर नेता अपने भाषणों में उज्ज्वला योजना के तहत बांटे गए सिलेंडरों का आंकड़ा जरूर लोगों को बताता था. लेकिन इस योजना की अगर जमीनी हकीकत देखी जाए तो योजना से ग्रामीण महिलाओं को कोई खास फायदा नहीं हुआ है.

चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर गरीब महिलाएं, देखें वीडियो.
क्या है पूरा मामला-
  • उज्ज्वला योजना में बांटे गए लाखों सिलेंडर में से सिर्फ कुछ हजार सिलेंडर ही दोबारा रिफिल कराए गए.
  • बाकी सिलेंडर गरीब परिवारों के घर का शो पीस बने हुए हैं.
  • इस योजना को लाने का मुख्य उद्देश्य गरीबों के पास गैस सिलेंडर पहुंचाना था.
  • इस योजना का मकसद था कि महिलाएं चूल्हे को छोड़कर सिलेंडर पर खाना बनाएं.
  • सरकार की इस योजना के बावजूद गरीब परिवार आज भी चूल्हे पर ही खाना बना रहा है.
  • आर्थिक स्थिति सही न होने की वजह से उनका चूल्हे पर खाना बनाने का मोह नहीं छूट रहा है.
  • गरीब परिवारों की ऐसी स्थिति नहीं है कि वह एक बार सिलेंडर खत्म हो जाए तो दोबारा रिफिल करा पाएं.
  • चूल्हे पर खाना बनाने की वजह से टीबी, मोतियाबिंद और फेफड़े का इन्फेक्शन जैसी खतरनाक बीमारियां हो रही हैं.

...फिर भी महिलाएं हैं उत्साहित

  • गैस मिलने से औरतें काफी उत्साहित हैं और इसकी वह तारीफ भी करती हैं.
  • गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह 12 महीने गैस सिलेंडर पर खाना बना सकें.
  • वह मजबूरी में लकड़ी जलाकर खाना बनाने को मजबूर हैं.

ऐसे में इस योजना को सफल मानना सरकार की बड़ी भूल होगी क्योंकि इस योजना का जो उद्देश्य था वह अभी भी पूरा नहीं हो पाया है और ग्रामीण आज भी लकड़ी, घास-फूस जलाकर ही खाना बना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details