भदोही: जिले में शुक्रवार 20 दिसंबर को CAA के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ था, जिसमें पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प हो गई थी. प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रदर्शनकारियों को चिन्हित कर रही है. वहीं प्रदर्शनकारी पुलिस से बचने के लिए बार-बार अपना हुलिया बदल रहे हैं, जिसके कारण पुलिस को उनकी पहचान करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
उपद्रवी बदल रहे हैं अपना हुलिया. प्रदर्शनकारियों की खोज जारी20 दिसंबर शुक्रवार को भदोही शहर में CAA को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हिंसक झड़प हुई थी. प्रदर्शनकारियों ने घंटो पुलिस पर पथराव किया था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से फोटो निकलवा कर प्रदर्शनकारियों की पहचान कर रही है.
प्रदर्शनकारी बदल रहे हैं अपना हुलिया
वहीं प्रदर्शनकारी पुलिस से बचने के लिए अपना हुलिया बदल रहे हैं, जिसके कारण पुलिस को उनकी पहचान करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस का मानना है कि अधिकतर आरोपी शहर छोड़ कर भाग गए हैं लेकिन कुछ आरोपी वेशभूषा और हुलिया बदलकर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-आगरा में 36 घंटे बंद रहेगा इंटरनेट, जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश
निर्दोष लोगों पर नहीं होगी कोई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने लोगों से कहा कि निर्दोष लोगों को पुलिस परेशान नहीं करेगी. गिरफ्तार लोगों के खिलाफ अगर संलिप्तता का कोई भी अंदेशा नहीं मिलता है तो उन्हें छोड़ दिया जाएगा.
आरोपियों के पोस्टर जारी
वहीं इस मामले में एसपी राम बदन सिंह का दावा है कि आरोपी अपना कितना भी हुलिया बदल ले उसे पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. साथ ही पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके पोस्टर को शहर के विभिन्न जगहों पर चस्पा कर रही है. पुलिस लोगों से मदद की अपील कर रही है.