भदोही:पुलिस थानों में पहुंचने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने के तमाम निर्देश दिए जाते हैं. लेकिन उसके बाद भी भदोही पुलिस पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. पुलिसकर्मी थानों में मनमानी करते हुए फरियादियों से अभद्रता करते दिख रहे हैं.
ताजा मामला भदोही कोतवाली का है, जहां एक फरियादी के साथ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने अभद्रता की है. फरियादी का कॉलर पकड़कर उसे जमीन पर गिरा दिया गया और 3 घंटे तक कोतवाली में बैठाकर रखा गया.
फरियादी के साथ पुलिस की हाथापाई. हेड मुहर्रिर ने की युवक से अभद्रता
यह मामला भदोही कोतवाली क्षेत्र के पिपरिस गांव से जुड़ा हुआ है. यहां के रहने वाले फरियादी ओम प्रकाश यादव का आरोप है कि उसकी जमीन पर कुछ लोग जबरन कब्जा कर रहे थे, जिसको लेकर उसने उपजिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र दिया था. उपजिलाधिकारी ने अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देश दिया था. उसी प्रार्थना पत्र को लेकर फरियादी कोतवाली आया था, जहां उसके बाद ड्यूटी पर तैनात हेड मुहर्रिर अखिलेश सिंह ने अभद्रता की है.
पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड
फरियादी के मुताबिक जब पुलिसकर्मी जान गया कि वीडियो बना है तो उसने वीडियो को डिलीट भी कर दिया. लेकिन उसकी दूसरी फाइल मोबाइल में सेव हो चुकी थी. उसके बाद पीड़ित ने सोशल मिडिया पर वीडियो वायरल कर न्याय की गुहार लगाई थी. वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच सीओ भदोही को सौंपी गई. जांच के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है.
इसे भी पढ़ें:-फर्रुखाबाद: सिरफिरे के खतरनाक थे मंसूबे, पहले से टाइप राइटर से लिखा रखा था ये मांग पत्र