भदोही:CAA के विरोध में निकाले गए जुलूस के दौरान किये गए उपद्रव में तस्वीर जारी कर दी गई है. पुलिस ने मामले में करीब 60 उपद्रवियों के पोस्टर लगाए हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि उपद्रव करने वाले आरोपियों की पहचान बताएं. 20 दिसम्बर को जुमे के नमाज के बाद भदोही में हजारों की संख्या में एकजुट हुए लोगों ने जुलूस निकाला था.
खास बातें
- CAA के विरोध में निकाले गए जुलूस के दौरान किये गए उपद्रव में तस्वीर जारी.
- पुलिस ने मामले में करीब 60 उपद्रवियों की तस्वीर जारी करते हुए पोस्टर लगाए हैं.
- पुलिस ने आरोपियों की पहचान बताने पर इनाम की घोषणा भी की है.
- 20 दिसम्बर को जुमे के नमाज के बाद हजारों की संख्या में उपद्रवियों ने मचाया था तांडव.