उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: CAA के विरोध में प्रदर्शनकारियों के पोस्टर जारी - caa

उत्तर प्रदेश के भदोही में CAA के विरोध में जुलूस के दौरान हिंसा में शामिल उपद्रवियों की की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने मामले में करीब 60 उपद्रवियों की तस्वीर के पोस्टर लगाए हैं. जनता से पहचान में मदद मांगी है. जनता को इनाम भी देने की घोषणा की है.

etv bharat
प्रदर्शनकारियों के पोस्टर जारी.

By

Published : Dec 28, 2019, 4:37 PM IST

भदोही:CAA के विरोध में निकाले गए जुलूस के दौरान किये गए उपद्रव में तस्वीर जारी कर दी गई है. पुलिस ने मामले में करीब 60 उपद्रवियों के पोस्टर लगाए हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि उपद्रव करने वाले आरोपियों की पहचान बताएं. 20 दिसम्बर को जुमे के नमाज के बाद भदोही में हजारों की संख्या में एकजुट हुए लोगों ने जुलूस निकाला था.

प्रदर्शनकारियों के पोस्टर जारी.

खास बातें

  • CAA के विरोध में निकाले गए जुलूस के दौरान किये गए उपद्रव में तस्वीर जारी.
  • पुलिस ने मामले में करीब 60 उपद्रवियों की तस्वीर जारी करते हुए पोस्टर लगाए हैं.
  • पुलिस ने आरोपियों की पहचान बताने पर इनाम की घोषणा भी की है.
  • 20 दिसम्बर को जुमे के नमाज के बाद हजारों की संख्या में उपद्रवियों ने मचाया था तांडव.

20 दिसम्बर को जुमे के नमाज के बाद भदोही में हजारों की संख्या में एकजुट हुए लोगों ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन करना चाहा था. आलाअधिकारियों के मना करने के बाद जमकर पुलिसकर्मियों पर ईंट पत्थर भी चलाए थे. मामले में पुलिस ने 27 नामजद और 200 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर 39 लोगों को गिरफ्तार भी किया. अब उपद्रव के दौरान वीडियो फुटेज में तमाम ऐसे चेहरे सामने आए हैं

सिर्फ उपद्रियों की ही तलाश है. दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा और किसी भी निर्दोष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.
रामबदन सिंह, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details