भदोही:जिले में पुलिस ने लूटी गई सब्जी मसाले की 1400 पेटियां बरामद की हैं, जो कि एक नामी कंपनी की बताई जा रही हैं. पुलिस के मुताबिक रविवार रात ट्रक चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर 20 लाख कीमत के सब्जी मसालों की लूट की गई थी. बदमाशों ने लूट के माल को गोपीगंज स्थित एक मकान में छिपाकर रखा था.
दरअसल जिले में 20 लाख रुपये कीमत का सब्जी मसाला उतरना था. ट्रक चालक मसालों से भरा ट्रक लेकर कानपुर से वाराणसी के लिए जा रहा था. तभी रास्ते में कुछ बदमाशों ने चालक से यह कहकर दोस्ती कर ली कि उन्हें भी ट्रक चलाना आता है. कुछ दूर जाने के बाद चालक ने उन्हें ट्रक चलाने को दे दिया और सो गया. चालक जब सोकर उठा, तो ट्रक हाइवे पर चल रहा था.