उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कपड़े के शोरूम पर पुलिस ने मारा छापा, पांच गिरफ्तार - भदोही ताजा खबर

भदोही के सबसे बड़े कपड़े के कारोबारी केसरवानी ब्रदर्स के शोरूम में पुलिस ने छापा मारा है. कोरोना-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन कर शोरूम के अंदर 100 से अधिक लोग मिले. पुलिस ने शोरूम के मालिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

कपड़े के शोरूम पर पुलिस ने मारा छापा
कपड़े के शोरूम पर पुलिस ने मारा छापा

By

Published : May 19, 2021, 9:59 PM IST

भदोही: जिले में कई बड़े दुकानदार ऐसे हैं, जो कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. जिले के सबसे बड़े कपड़े के कारोबारी केसरवानी ब्रदर्स के कपड़े के शोरूम पर पुलिस ने छापा मारा है. शोरूम के अंदर 100 से अधिक लोग नियमों का उल्लंघन कर खरीदारी करते मिले हैं. पुलिस ने शोरूम के मालिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. लोगों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

कपड़े के शोरूम पर पुलिस ने की छापेमारी
कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव को लेकर आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. इस दौरान सिर्फ जरूरी सामानों की दुकानें खुल सकती हैं, लेकिन उसके बाद भी कुछ लालची बड़े कारोबारी ऐसे हैं, जो नियमों का उल्लंघन कर अपनी दुकानें खोल रहे हैं. गोपीगंज नगर के बस स्टैंड के पास स्थित केसरवानी ब्रदर्स के कपड़े के शोरूम में आज जब पुलिस ने छापेमारी की, तो यहां 100 से अधिक लोग शोरूम के अंदर पाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-हिस्ट्रीशीटर ने सरेआम बरसाईं गोलियां, एक के जबड़े में धंसी गोली

इनमें से कई लोग मास्क का प्रयोग भी नहीं कर रहे थे. ऐसे में पुलिस ने शोरूम के मालिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पांचों लोगों पर धारा 188, 269 और 270 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने जनपद के इस तरह के दुकानदारों से साफ कहा है कि अगर नियमों का उल्लंघन करते कोई मिला तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details