उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: लॉकडाउन मेंटेन कराने के साथ-साथ लोगों तक खाना पहुंचा रही पुलिस - corona updates

यूपी के भदोही जिले में पुलिस लॉकडाउन मेंटेन कराने के साथ ही जनपद के विभिन्न इलाकों में रह रहे गरीबों को खाद्यान उपलब्ध करा रही है, जिससे कोई भी भूखा न सोए और लॉकडाउन का सही तरीके से पालन हो सके.

पुलिस आखिरी व्यक्ति तक पहुंचा रही है खाद्यान
पुलिस आखिरी व्यक्ति तक पहुंचा रही है खाद्यान

By

Published : Mar 29, 2020, 6:41 PM IST

भदोही:- जिले में पुलिस लॉकडाउन मेंटेन कराने के साथ-साथ अंतिम व्यक्ति तक खाना पहुंचाने की जिम्मेदारी निभा रही है. इसके लिए सभी डिप्टी एसपी और उनके साथी मिलकर अपनी-अपनी तहसीलों में लोगों को ढूंढकर खाना वितरित कर रहे हैं. ताकि कोई भूखा न सोए और लॉकडाउन का सही तरीके से पालन हो सके.

मजदूरों की रोजाना की कमाई खत्म हो गई
जनपद में बड़े पैमाने पर कालीन के बुनकर और दिहाड़ी मजदूर तमाम इलाकों में रहते हैं. यह वर्ग ऐसा है जो रोज कमाता और रोज खाता है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इन लोगों की रोजाना की कमाई खत्म हो गई है. ऐसे में ये मजदूर अपना और बच्चों का पेट कैसे भरें. लोगों के घरों में रखी खाद्य सामग्री खत्म हो गई है.

पुलिसकर्मी गरीबों को खाद्यान उपलब्ध करा रहे हैं.
इन गरीब लोगों की मदद के लिए यूपी पुलिस सामने आई है. भदोही जनपद के विभिन्न इलाकों में पुलिसकर्मी गरीबों को खाद्यान उपलब्ध करा रहे हैं. कोई राशन दे रहा है तो पका भोजन. उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद जिले के सभी थानों पर यह व्यवस्था की है. पुलिस सुबह-शाम लोगों को भोजन की व्यवस्था करने में जुटी हुई है.

पुलिस का प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे. सभी तक इस मुश्किल घड़ी में भोजन पहुंचे .यह सबसे बड़ी प्राथमिकता है
-कालू सिंह, डिप्टी एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details